×

IPL 2022  RCB का ये गेंदबाज हुआ ट्रोल, RR के खिलाफ जमकर लुटाए थे रन
 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022 में  आरसीबी शानदार फॉर्म में दिख रही है । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर ने  4 विकेट से  शानदार जीत दर्ज की । मुकाबले में आरसीबी की जीत के हीरो  दिनेश कार्तिक और  शाहबाज अहमद रहे । हालांकि बैंगलोर के एक  घातक    गेंदबाज के मुकाबले में फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला।

IPL 2022 जोस बटलर का Orange Cap पर कब्जा, जानें किसके पास है Purple Cap
 


इस गेंदबाज ने   राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  जमकर रन लुटाए। इस गेंदबाज को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी  किया है। आरसीबी ने मैच में     5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया , इसमें से सबसे महंगे गेंदबाज आकाश दीप    और मोहम्मद सिराज रहे । सिराज ने अपने   4 ओवरों की गेंदबाजी में  10.75  की इकोनॉमी  से कुल 43 रन खर्च किए, उन्हें इस मैच में  एक भी विकेट नहीं मिला ,जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस मोहम्मद सिराज को ट्रोल कर रहे हैं ।

IPL 2022 में RCB की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल

इस गेंदबाज को लेकर ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त  प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, सिराज  भारतीय मिट्टी पर  फिर से एक्सपोज हो गए।वे भारतीय सरजमीं पर  प्रभावी नहीं हैं। वहीं एक दूसरे फैन ने सिराज का मजाक बनाते हुए लिखा, सिराज के ऊपर डिंडा एकेडमी   को गर्व हो रहा होगा।

IPL 2022 RR vs RCB Highlights बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO

उनके स्टैंडर्ड के अनुसार गेंदबाजी कर रहे हैं। वैसे मोहम्मद सिराज  आईपीएल में   आरसीबी का  अहम हिस्सा रहे हैं। मोहम्मद  सिराज के खतरनाक खेल  को देखते हुए    आरसीबी  टीम ने रिटेन किया है  । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब तक 53 मैचों में खेलते हुए 53 विकेट हासिल कर चुके हैं । पिछले कुछ सालों में वे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं । इस आईपीएल सीजन में सिराज ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं।सिराज आईपीएल 8.53  की इकोनॉमी से ही रन खर्च करते हैं। मोहम्मद सिराज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप में खेलते हैं ।  उन्होंने अब तक 12 टेस्ट में 36 विकेट , 4 वनडे में 5 विकेट और 4 टी 20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।