IPL 2022 RR vs RCB Highlights बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई। वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए इस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से जीत मिली । बैंगलोर की इस जीत के बड़े हीरो शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक रहे जिन्होंने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अहम पारी खेलकर जीत दिलाई। मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
IPL 2022 RR VS RCB बटलर -हेटमायर ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 170 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही । जोस बटलर ने 47 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए।इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। बैंगलोर के लिए डेविड विली ,वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
Ravi Shastri ने अब किया खुलासा, T20 WC में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी
Virat Kohli and Shahbaz Ahmed after the match when RCB won the match. pic.twitter.com/wD4LPcge1C
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 5, 2022

वहीं इसके जवाब में उतरी बैंगलोर की शुरुआत तो अच्छी रही थी और उसने पॉवरप्ले में काफी रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी (29) और अनुज रावत (26) के विकेट जल्द गंवाए।इसके बाद विराट कोहली 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
Breaking IPL 2022 RR vs RCB Live राजस्थान - बैंगलोर ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें
When @imVkohli got out look at her reaction 😭😭😢😢 !! #RCBvsRR #RRvsRCB #RRvRCB #RCBvRR #Chahal #Kohli #RR #RCB #IPL #IPL2022 #ViratKohli pic.twitter.com/2QSNijcsdw
— Akash (@Raju_SSMB) April 5, 2022

वहीं डेविड विली खाता भी नहीं खोल सके । शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला । शाहबाज अहमद 26 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में दिनेश कार्तिक 23 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन पारी खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।वहीं हर्षल पटेल भी 9 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स,VIDEO
What a sensational win! 👌 👌
Second victory on the bounce & 2⃣ more points in the bag for @RCBTweets as they beat #RR by 4⃣ wickets. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/mANeRaZc3i #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/VJMRJ1fhtP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022

