Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 RR vs RCB Live राजस्थान -  बैंगलोर ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें

RR VS RCB211

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हो रही है ।  आईपीएल 2022 के इस मैच के तहत आरसीबी ने टॉस  जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में राजस्थान रॉयल्स कीटीम  पहले  बल्लेबाजी करने वाली है।राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चले हैं।पिछले मैचमें उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। राजस्थान को बटलर से फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

IPL 2022 हरभजन सिंह ने Ms Dhoni और Ravindra Jadeja को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा 
 

RR VS RCB2111111.JPG

 हेड  टू हेड   रिकॉर्ड -  आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच  कांटे की टक्कर ही देखने को मिलती है ।  राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं जिनमें से  12 मैच बैंगलोर ने जीते हैं  जबकि  10 मैचों के तहत राजस्थान रॉयल्स ने कब्जा किया ।

IPL 2022 में खेलते हुए KL Rahul ने T20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि , स्‍पेशल क्‍लब हुए शामिल
 

RR VS RCB2111111.JPG

दोनों टीमों के बीच तीन  मुकाबले बेनतीजा रहे । पिछले  दो सीजन में तो राजस्थान की टीम  बैंगलोर को  एक भी मैच नहीं हरा पाई है। पिछले दो आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान से एक भी मैच नहीं गंवाया है। पिछले साल बैंगलोर  ने  राजस्थान को पहले  10 विकेट से मात दी , वहीं  दूसरे मैच में  7 विकेट से हराया ।

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर
 

RR VS RCB2111111.JPG

2022 आईपीएल में भी  बैंगलोर ने राजस्थान को  8 विकेट से हराया ।इसके बाद आरसीबी ने 7 विकेट से मैच जीता ।आईपीएल 2019 में जरूर राजस्थान  ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था और एक मैच बेनतीजा रहा था। पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने महज एक मैच जीता है और चार में  बैंगलोर ने  बाजी मारी है।

RR VS RCB2111111.JPG

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Share this story