IPL 2022 हरभजन सिंह ने Ms Dhoni और Ravindra Jadeja को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के शुरु होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी है।आईपीएल 2022 के शुरुआती तीन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा ।
IPL 2022 में खेलते हुए KL Rahul ने T20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि , स्पेशल क्लब हुए शामिल

रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके हार की हैट्रिक लगा चुकी है। यही नहीं महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं ।धोनी पर आरोप लग रहे हैं कि वह अब भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है ।
IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर

हरभजन सिंह ने कहा कि , मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं जब मैं रविंद्र जडेजा को देखता हूं तो वह रिंग के बाहर फील्डिंग कर रहे होते हैं। उन्होंने अपना बोझ कम करने के लिए सारा भार धोनी को दे दिया है ।वह कप्तानी के दबाव को संभाला नहीं पा रहे हैं। साथ ही भज्जी ने कहा कि रविंद्र जडेजा बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं चाहे बात बैटिंग की हो या गेंदबाजी की हो ।
IPL 2022 Virat Kohli को फॉर्म हासिल करने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

उनका कोई भी मुकाबला नहीं है ।अब उन्हें लीडरशिप के रोल में भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ।जडेजा ने अपना पूरा सिरदर्द महेंद्र सिंह धोनी को दिया हुआ है।हरभजन सिंह आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं, वह 2018 से 2020 सीजन तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे।चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की एक सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है । हालांकि यह पहला मौका है जब सीएसके ने सीजन के शुरुआती तीन मैच लगातार गंवाए हों और हार की हैट्रिक लगाई हो।


