Samachar Nama
×

IPL 2022 में RCB की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल

RCB VS RR.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में रोमाचंक मैच देखने को मिल रहे हैं।लीग के  13 वें मैच के तहत  आरसीबी  और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत    बैंगलोर ने 4 विकेट  से जीत दर्ज की । जीत के  बाद बैंगलोर ने दो  अंक  अर्जित किए हैं और  उसे  प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है।

IPL 2022 RR vs RCB Highlights बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO

IPL 2022 RR vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल हुए आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन में शामिल, जानिए क्यों नहीं खेलेंगे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ?

हालांकि राजस्थान रॉयल्स को  हार  के बाद अंक तालिका में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हार के बावजूद    राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में      टॉप पर बनी हुई है ।वहीं  बैंगलोर की टीम  हार के बाद छठे नंबर पर पहुंच गई है ।  टॉप  छह में अब राजस्थान  रॉयल्स , केकेआर , गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स  और बैंगलोर के 4-4 अंक हैं।

IPL 2022 RR VS RCB बटलर -हेटमायर ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने बैंगलोर को दिया  170 रनों का लक्ष्य

 IPL 2022 RR vs RCB ---1111112211.JPG

राजस्थान के बाद केकेआर दूसरे, गुजरात तीसरे पंजाब चौथे और  लखनऊ पांचवें नंबर पर है । वहीं दिल्ली कैपिटल्स दो मैचों में एक जीत  और एक हार के साथ सातवें नंबर पर है। इसके अलावा आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस   आठवें , चेन्नई सुपरकिंग्स नौंवे और   सनराइजर्स हैदराबाद 10 वें नबर पर मौजूद  है।

Ravi Shastri ने अब किया खुलासा, T20 WC में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी 


IPL 2022 RCB vs KKR: 5 रन बनाकर भी ये बल्लेबाज बना ऑरेन्ज कैप का दावेदार, पर्पल कैप की रेस में हसरंगा के सर पर ताज

राजस्थान  और बैंगलोर के मैच की बात की जाए  तो राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के दमदार   अर्धशतकीय पारी के दम पर   20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर जीत अपने नाम की । आरसीबी को जीत दिलाने में   शाहबाज अहमद  और दिनेश कार्तिक  की पारियां का  अहम योगदान रहा ।इसके अलावा आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

IPL 2022 RCB vs KKR: 5 रन बनाकर भी ये बल्लेबाज बना ऑरेन्ज कैप का दावेदार, पर्पल कैप की रेस में हसरंगा के सर पर ताज

IPL

Share this story