IPL 2022 SRH vs LSG हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 12 वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत लखनऊ सुपरजायंट्स से होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले के शुरु होने से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।
IPL 2022 पंजाब के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने Ms Dhoni, ऐसा कुछ कर लूटी महफिल-VIDEO
पिच की बात की जाए तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों उछाल मिल रहा है।लेकिन बल्लेबाज रन बनाने में इस मैदान पर सफल रहे हैं। इस मैदान पर अब तक 160.170 रन का स्कोर देखा गया है।यहां ओस बड़ी भूमिका निभाएगी ।ऐसे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना टीम पसंद करेगी। दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।सनराइजर्स और सुपरजायंट्स का मुकाबला शाम में खेला जाना है, जहां खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी से नहीं जूझना पड़ेगा।
Punjab Kings के इस बल्लेबाज ने जड़ा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, देखने वालों के उड़े होश, VIDEO
शाम के वक्त मुंबई का मौसम थोड़ा ठंडा पड़ता है ।मुंबई में आज बादल एकदम साफ हैं और बारिश का जरा भी अंदेशा नहीं हैं । यहां सर्वाधिक तापमान 31 डिग्री सेलसियस रहेगा । शाम के समय यह गिरकर 26 डिग्री तक पहुंचेगा।
IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights चेन्नई - पंजाब के मैच में लगे कई गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी । मौसम में नमी 69 प्रतिशत तक रहेगी।मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है , टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है।ऐसे में हैदराबाद की निगाहें लखनऊ के खिलाफ जीत पर रहने वाली हैं।केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स दूसरा मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी।यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि हैदराबाद और लखनऊ में से कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।