IPL 2022 पंजाब के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने Ms Dhoni, ऐसा कुछ कर लूटी महफिल-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। 40 साल की उम्र में भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चीते से फुर्ती दिखाने का काम कर रहे हैं । महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच में अपनी फुर्ती दिखाते हुए शानदार रन आउट किया।दरअसल मुकाबले में जब पंजाब की पारी के दूसरे ओवर में चेन्नई के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी के लिए आए तो इस ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने एक रन चुराने की कोशिश की
Punjab Kings के इस बल्लेबाज ने जड़ा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, देखने वालों के उड़े होश, VIDEO

और रन लेने दौड़ पड़े पर उनके साथी शिखर धवन ने राजपक्षे को आधी पिच पर बुलाकर वापस भेज दिया । भानुका राजपक्षे आधी क्रीज पर आ गए थे और जब वह वापस क्रीज में पहुंचने के लिए दौड़े तो सीेसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हवा मे उड़ते हुए रॉकेट जैसी तेजी के साथ उन्हें रन आउट कर दिया।
IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights दोनों टीमों की ओर से मुकाबले में लगे ये जबरदस्त चौके, Video

महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट करने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।फैंस कह रहे हैं कि 40 की उम्र में भी धोनी की फुर्ती किसी चीते से कम नहीं हैं।गेंद जब तक स्टंप्स पर लगी तब तक राजपक्षे क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे ।
IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights चेन्नई - पंजाब के मैच में लगे कई गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

महेंद्र सिंह धोनी की मुस्कान ने यह जाहिर कर दिया था कि राजपक्षे रन आउट हो चुके हैं। फैसला लेने के लिए मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए और रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि राजपक्षे क्रीज से काफी दूर थे । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और माही को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

I really Think That MS Dhoni Could won it for Csk and Indian team today and that 2019 CWC semifinal day!!
— Ritik Raj (@RitikRa22287612) April 3, 2022
Today he started to smash the bowlers but wide ball and out 😞😞😞😞😞😞
💔💔💔💔 @msdhoni !!!!
Man either Win it or Leave it don't hurt yourself and Us!!! #CSK 😖💔 pic.twitter.com/BqkN0AhHiE

