Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights चेन्नई - पंजाब के मैच में लगे कई गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

i0-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पंजाब किंग्स ने    आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स को  54 रनों से मात देकर  धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब की  जीत के हीरो  लियाम लिविंगस्टोन   रहे , जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की  और छक्के और चौकों की बरसात की है।  

IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights  चेन्नई ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने दर्ज की बड़ी जीत, मैच हाइलाइट्स देखें

csk vs pbks--11-111-1-111.JPG

लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में  आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगाया।उन्होंने 108 मीटर का  लंबा छक्का लगाया। आईपीएल 2022 के 11 वें मैच केतहत  पंजाब किंग्स की पारी में कुल  11 छक्के लगे ।

IPL 2022, CSK VS PBKS  पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए दिया 181 रनों का लक्ष्य

csk vs pbks--11-111-1-111.JPG

  लियाम लिविंग स्टोन ने   32 गेंदों में   60 रनों कीपारी खेली, उन्होंने इस दौरान  5 छक्के जड़े ।इसके अलावा जितेश शर्मा ने  3 छक्के जड़े ।वहीं  शिखऱ धवन,  भानुका राजपक्षे और राहुल चाहर ने भी छक्का लगाया।दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  शिवम दुबे ने अपना जलवा दिखाया।  
 IPL 2022 पंजाब किंग्स के  खिलाफ मैच से पहले CSK पर मंडराया बड़ा संकट

CSK VS PBKS0-1-11011-1-1-1-1111111.JPG

  शिवम दुबे ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली,  उन्होंने अपनी इस पारी में   3 छक्के जड़े।इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन  प्रोटियोस ने भी  एक -एक छक्का लगाया। मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए  लिविंगस्टोन की पारी के दम 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाने का काम किया।

वहीं  इसके जवाब चेन्नई सुपरकिंग्स   की टीम 18 ओवर में   126 रनों पर जाकर ढेर हो गई । पंजाब किंग्स की जीत में बल्लेबाजों  और गेंदबाजों  का बड़ा योगदान रहा है।  मौजूदा सीजन के तहत  रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स फ्लॉप रही है।


CSK VS PBKS0-1-11011-1-1-1-1111111.JPG

null



 चेन्नई - पंजाब के मैच में लगे कई गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

Share this story