IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights चेन्नई ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने दर्ज की बड़ी जीत, मैच हाइलाइट्स देखें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में बीते दिन पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स 54 रनों से मात देने का काम किया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत पंजाब ने जहां धमाकेदार में जीत दर्ज की । वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार की हैट्रिक लगाई है। मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
IPL 2022, CSK VS PBKS पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए दिया 181 रनों का लक्ष्य

पंजाब की टीम ने लियाम लिविंगस्टोन के दम पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाने का काम किया। लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली । वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।इसके अलावा जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। वहीं कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने 12-12 रन की पारी का योगदान दिया।
IPL 2022 पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले CSK पर मंडराया बड़ा संकट

सीएसके के लिए क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रीटोरियस ने 2-2 विकेट चटकाए।वहीं मुकेश चौधरी, डीजे ब्रावो और रविंद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आए। दूसरी ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी तो खेली , लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं सकी।
IPL 2022 Suresh Raina ने Preity Zinta पर किया ऐसा कमेंट, लाइव शो छोड़ भागे Irfan Pathan, देखें VIDEO

चेन्नई की टीम पंजाब के दिए गए लक्ष्य के जवाब में 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली । वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली । इसके अलावा रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने 13-13 रन की पारी का योगदान दिया। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए । वहीं वैभव अरोरा और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए।

चेन्नई ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने दर्ज की बड़ी जीत, मैच हाइलाइट्स देखें
2⃣ more points in the bag for @PunjabKingsIPL! 👌 👌
A fantastic performance from the @mayankcricket-led unit as they beat #CSK by 5⃣4⃣ runs to seal their second win of the #TATAIPL 2022. 👏 👏 #CSKvPBKS
Scorecard ▶️ https://t.co/ZgMGLamhfU pic.twitter.com/TU4lEoVG7D
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022

