Samachar Nama
×

IPL 2022 Suresh Raina ने  Preity Zinta पर किया ऐसा कमेंट, लाइव शो छोड़ भागे Irfan Pathan, देखें VIDEO

II

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं । आईपीएल में  पहली बार कमेंट्री  कर रहे  स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना एक घटना को लेकर चर्चा में आ गए हैं।दरअसल रैना ने लाइव शो में कुछ ऐसा कहा जिससे वो  सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि खेल का मैदान छोड़ कमेंट्री  बॉक्स में  पहुंचे सुरेश रैना  प्रीति जिंटा को लेकर ऐसा मजाक कर  दिया जो इरफान पठान को पसंद नहीं आया है।

IPL 2022 MI vs RR Highlights राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, देखें मैच हाइलाइट्स-VIDEO

Suresh Raina ने ऐसा क्या बोल डाला कि 'बचे हुए चांस भी हो गऐ खत्म', सोशल मीजिया पर भी हो गए ट्रोल

दरअसल शुक्रवार को   पंजाब किंग्स  और केकेआर के मैच के दौरान इरफान पठान  और रैना मैच को लेकर एक- दूसरे से बातचीत कर रहे थे । इरफान पठान अपनी पसंदीदा टीम पंजाब किंग्स के  बारे में बात कर रहे थे ये सुनकर  रैना ने भी  उनकी बातों में हामी   भरी    और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन   प्रीति जिंटा का नाम भी ला दिया। रैना के  ऐसा करने से  इरफान पठान भड़क गए और वो लाइव शो बीच में छोड़कर जाने की धमकी देने लगे।
Irfan Pathan Suresh Raina111.JPG

पर इसके बाद  कमेंट्री बॉक्स में ऐसा  कुछ हुआ जिसे देखकर सब हंसने लगे । इरफान जब लाइव शो छोड़कर जाने लगे तो  रैना उन्हें वापस बुलाने के लिए  मनाने लगे ।तभी नाराज हुए इरफान  हंसने लगे ।  दरअसल इरफान रैना की बात से नाराज  नहीं थे बल्कि वो  सुरेश रैना को अप्रैल फूल बना रहे थे ।
Irfan Pathan Suresh Raina111.JPG

ये  घटना क्रम देखकर सभी की हंसी  छूट गई । पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इरफान पठान ने जैसा  गुस्सा जाहिर किया था, उसे देखकर  सुरेश रैना के भी होश उड़ गए थे।यही नहीं क्रिकेट फैंस भी चौंक गए थे

Irfan Pathan Suresh Raina111.JPG

Share this story