×

IPL 2022 Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है । टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है। केकेआर के  खिलाफ बीते दिन  मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हार मिली । इस मुकाबले में  कप्तान रोहित शर्मा  फ्लॉप रहे  और उनके नाम  एक  अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो  गया है।

IPL 2022 मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार पर Virender Sehwag ने किया ये ट्वीट, जमकर हुआ वायरल

कोलकाता के खिलाफ  रोहित शर्मा  12  गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए । रोहित शर्मा का   विकेट   उमेश यादव के खाते में  गया , जो इस सीजन में केकेआर की ओर से  जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं ।इस पारी के दौरान  रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड  दर्ज हो गया।  हिटमैन रोहित शर्मा  61 वीं बार आईपीएल में सिंगल डिजिट   पर आउट हुए हैं और इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक   को पीछे छोड़ते हुए टॉप पॉजिशन हासिल कर ली है।

IPL 2022 LSG vs DC के बीच मैच, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल

बता दें कि दिनेश कार्तिक    आईपीएल  में 60 बार सिंगल डिजिट  पर आउट हुए हैं और तीसरे नंबर  पर इस सूची में सुरेश रैना  का नाम आता है जो  53  बार डबल डिजिट पर  पहुंचे बिना लौट गए। बीते  दिन    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में  केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त  भिड़ंत  हुई।मुंबई इंडियंस की टीम ने मैच में पहले खेलते हुए   20 ओवर में  4 विकेट पर 161 रन बनाए।

IPL 2022 LSG vs DC दिल्ली के लिए विस्फोटक बल्लेबाज करेगा डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सूर्यकुमार  यादव ने  52 जबकि  तिलक वर्मा ने  नाबाद  38 रनों की पारी खेली । वहीं पोलार्ड ने  5 गेंद पर नाबाद 22 रन ठोक डाले । वहीं इसके जवाब में कोलकाता     16 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर  लक्ष्य हासिल कर लिया।कोलकाता की जीत में सबसे बड़ा योगदान    वेंकटेश  अय्यर की  50 और  पैट कमिंस की   15 गेंदों में   तूफानी 56 रन की पारी का योगदान रहा।