IPL 2022, RR vs GT राजस्थान-गुजरात में से कौन पड़ सकता है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 24 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन किया । राजस्थान और गुजरात के बीच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अब तक इस सीजन में खेले 4 मैचों में से तीन जीते हैं,
IPL 2022, RR vs GT राजस्थान की भिड़ंत होगी गुजरात से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने खेले 4 मैचों में तीन जीते हैं। दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स पर गौर करे हैं तो राजस्थान ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें एक हार और दो में जीत दर्ज की है । इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत राजस्थान की टीम को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी । वहीं गुजरात को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में इस वेन्यू पर 8 विकेट से हरा दिया था ।
IPL 2022 जानिए ताजा अपडेट, Orange Cap और Purple Cap की रेस में कौन से खिलाड़ी हैं आगे
गुजरात की इस सीजन की पहली हार थी लेकिन अच्छी बात यह है कि हार्दिक पांड्या ने उस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह पिच में टर्न मिलता है जिसकी वजह से स्पिनरों को फायदा हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स के पास युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिनर है, जबकि गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान जैसा घातक स्पिनर भी मौजूद है।
IPL 2022 RR vs GT राजस्थान और गुजरात के मैच में जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज
दोनों ही टीमें मजबूत हैं और अच्छी फॉर्म में दिख रही हैं ।ऐसे में इस बात का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं होगा कि कौन सी टीम को जीत मिलती है।गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शुरुआती तीन मैच जीतकर हैट्रिक लगाई थी । एक बार फिर वह जीत की पटरी पर लौट सकती है।