Samachar Nama
×

IPL 2022 जानिए ताजा अपडेट, Orange Cap और  Purple Cap की रेस  में कौन से खिलाड़ी हैं आगे 

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले बल्लेबाज को  ऑरेंज कैप दी जाती है, वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। वैसे हम यहां  बता रहे हैं कि  ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की  रेस में इस सीजन में फिलहाल  कौन से खिलाड़ी  आगे चल रहे हैं।

IPL 2022 RR vs GT राजस्थान और गुजरात के मैच में जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज
 

-jos-buttler-

ऑरेंज कैप-आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज    राजस्थान रॉयल्स के      जोस बटलर हैं।उनके पास ही     फिलहाल ऑरेंज कैप है। जोस बटलर ने  4 मैचों में  218 रन बनाए,  जिसमें एक शतक भी जड़ा है । दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम  दुबे हैं जिन्होंने 5 मैचों में 207 रन बनाए हैं । उन्होंने  दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

IPL 2022 जूनियर डीविलियर्स ने  Rahul Chahar की जमकर की धुनाई, 4 गेंदों में जड़ दिए 4 छक्के- VIDEO
 

IPL 2022 CSK vs PBKS: Shivam Dube ने की पचास बनाकर डूबती नैय्या पार लगाने की कोशिश, फिर भी हो रहे ट्रोल

 पंजाब किंग्स के शिखर धवन  तीसरे नंबर पर है जिन्होंने   5 मैचों में 197 रन बनाए हैं और एक  अर्धशतक इस दौरान जड़ा है। चौथे नंबर चेन्नई सुपरकिंग्स के रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने 5 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से  194 रन बनाए हैं।पांचवें  नंबर  पर लखनऊ सुपरजायंट्स के     क्विंटन डीकॉक हैं जिन्होंने  5 मैचों में   2 अर्धशतक के साथ 188 रन बनाए हैं।

IPL 2022 Jasprit Bumrah की  घातक यॉर्कर ने उड़ाया पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का स्टंप, देखें VIDEO
 

IPL 2022 CSK vs PBKS: Shivam Dube ने की पचास बनाकर डूबती नैय्या पार लगाने की कोशिश, फिर भी हो रहे ट्रोल


पर्पल कैप
आईपीएल 2022 में   राजस्थान रॉयल्स के   युजवेंद्र  चहल ने सबसे ज्यादा  विकेट लिए हैं और उनके पास ही फिलहाल पर्पल कैप है। चहल ने  4 मैचों में  11 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर केकेआर के उमेश यादव हैं जिन्होंने  5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।  

Umesh Yadav

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के    कुलदीप यादव हैं जिन्होंने     4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं ।  आरसीबी के वानिंदु हसरंगा  चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने  4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। पांचवें नंबर पर  सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं जिन्होंने      4 मैचों में  8 विकेट लिए हैं। 

Share this story