Samachar Nama
×

IPL 2022 RR vs GT राजस्थान और गुजरात के मैच में जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2022 RR vs GT -1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  24 वें मैच में राजस्थान  रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस  से होने वाला है। दोनों टीमें       नवी मुंबई के  डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस सीजन में    राजस्थान और गुजरात ने     अब तक 4-4 मैच खेले हैं  और इसमें  3 मैच दोनों टीमें जीतने में सफल रही हैं।  मुकाबला शाम   7.30 बजे से खेला जाएगा। हम यहां पिच और मौसम की  बात करने वाले हैं ।

IPL 2022 जूनियर डीविलियर्स ने  Rahul Chahar की जमकर की धुनाई, 4 गेंदों में जड़ दिए 4 छक्के- VIDEO
 

IPL 2022 RR vs GT -1--11

डीवाई  पाटिल क्रिकेट स्टेडियम की लाल मिट्टी   वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है ।वहीं पिच पर  अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर  अच्छे तरीके से आती है ।  ऐसा माना जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी  दोनों के लिए मददगार है ।

IPL 2022 Jasprit Bumrah की  घातक यॉर्कर ने उड़ाया पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का स्टंप, देखें VIDEO
 

IPL 2022 RR vs GT -1--11

आईपीएल के इस सीजन  में इस मैदान पर पहली पारी का औसत  स्कोर 170 है। मौसम रिपोर्ट की माने तो     दिन के वक्त तापमान  करीब  33 डिग्री के आसपास रहेगा , जबकि शाम के वक्त 28डिग्री  तक लुढ़क जाएगा ।  अच्छी बात यह है कि  आसमान  साफ रहेगा।

IPL 2022 में  Rohit Sharma पर मंडराया खतरा, लगा सकता है बैन, जानिए आखिर क्यों
 

IPL 2022 RR vs GT -1--11

ऐसे में बारिश  की आशंका नहीं है । दिन में  नमी करीब 69 प्रतिशत होगी , जबकि रात के वक्त यह बढ़कर 75 फीसदी हो जाएगी। बता दें कि इस मैदान पर पिछला मैच  चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के बीच हुआ था इसमें चेन्नई के बल्लेबाजों   ने छक्कों की बरसात  की थी । चेन्नई की पारी में 17 छक्के लगे थे और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया  था।चेन्नई ने  216 रन बनाए थे।राजस्थान और गुजरात के बीच  हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
IPL 2022 RR vs GT -1--11

Share this story