IPL 2022 RCB को मिल गया नया कप्तान, CSK को खिताब दिला चुका है ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का समापन हो गया। आरसीब ने नीलामी से कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है । यही नहीं बैंगलोर को मेगा नीलामी से कप्तान भी मिल गया। बता दें कि आरसीबी कप्तान की जरूरत है क्योंकि विराट कोहली टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस मिले जो कप्तान बन सकते हैं। आरसीबी ने डुप्लेसिस को नीलामी में 7 करोड़ की रकम के साथ खरीदा है।
IPL 2022 नीलामी में लखनऊ ने लगाया कम खिलाड़ियों पर दांव, ऐसी है केएल राहुल की टीम
पिछले आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डुप्लेसिस ने अपनी सेवाएं दी हैं। आईपीएल 2021 के तहत डुप्लेसिस ने 600 से अधिक रन बनाए थे और चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। फाफ डुप्लेसिस अब आरसीबी के लिए भी अहम साबित हो सकते हैं।
IPL 2022 हार्दिक से लेकर मिलर और शमी जैसे धुरंधर शामिल हैं गुजरात टाइटंस में, देखें फुल Squad
डुप्लेसिस के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लंबे समय तक कप्तानी की है ।ऐसे में आरसीबी की टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी डुप्लेसिस को देती है तो वह इसे निभा सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 100 मैच खेले हैं जिनमें 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं।
IPL 2022 केकेआर की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी, देखें पूरी टीम, जानिए कौन बनेगा कप्तान
इस दौरान 22 अर्धशतक डुप्लेसिस के बल्ले से निकले और उनका हाई स्कोर 96 रन रहा है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डुप्लेसिस एक मैच विनर खिलाड़ी थे,लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया । आरसीबी के लिए यह भी अच्छी ख़बर है कि डुप्लेसिस हाल के समय में दमदार फॉर्म में रहे हैं।वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार पारी खेलते हुए नजर आए हैं।