IPL 2022 PBKS vs GT लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपील 2022 का 16 वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम को बडा झटका कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में लगा ।
Ravi Shastri का दावा, T20WC 2022 में धौनी की तरह फिनिशर की भूमिका निभा सकता RCB का ये दिग्गज खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर राशिद खान को कैच दे बैठे। टीम का दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा। बेयरस्टो 8 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच देकर आउट हुए।इसके बाद शिखर धवन का विकेट गिरा जो 30 गेंदों में 4चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने राशिद खान की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच दिया। जितेश शर्मा 23 रन बनाकर आउट हुए और ओडियन स्मिथ बिना विकेट खोले आउट हुए।
Yuzvendra Chahal ने किया चौंकाने वाले खुलासा, 'इस खिलाड़ी ने मुझे नशे में 15वीं मंजिल से लटकाया'
लियाम लिविंगस्टोन का जलवा देखने को मिला , जिन्होंने 27 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका ।
IPL 2022, PBKS vs GT Live हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
शाहरुख खान ने 15 रन की पारी खेली ।अंत में राहुल चाहर 14 गेंदों 22 रन और अर्शदीप सिंह 5 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया ।उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं दर्शन नालकंदे ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी , हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन 1-1विकेट लिया।