IPL 2022 LSG vs MI Highlights मुंबई को मिली लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने 36 रनों से जीता मुकाबला, देखें हाइलाइट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में 36 वें मैच के तहत रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स ने 36रनों से जीत दर्ज करने का काम किया। मैच की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए कप्तान केएल राहुल के दमदार शतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए।
IPL 2022 की प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों को हुआ ऐलान, जानिए यहां Schedule
लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 62 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली ।वहीं मनीष पांडे ने 22 गेंदों में 22 रन बनाए।इसके अलावा आयुष बदोनी ने 14, दीपक हुड्डा ने 10 और क्विंटन डीकॉक ने 10 रन की पारी खेली।
Breaking IPL 2022 LSG VS MI Live लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 देखें यहां
मुंबई के लिए रिले मेरेडिथ और कीरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए।वहीं डेनियल सैम्स और रितिक शौकीन को 1-1 विकेट मिला। दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी । मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 39 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली । इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 19 रन की पारी का योगदान दिया।
ईशान किशन ने 8, सूर्यकुमार यादव ने 7 और डेनियल सैम्स ने 3 रन बनाए। इनमें से कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सका। दूसरी ओर लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए। वहीं मोहसिन खान, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी ने 1-1 विकेट लिया।मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2022 LSG vs MI Highlights मुंबई को मिली लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने 36 रनों से जीता मुकाबला, देखें हाइलाइट्स