Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR VS GT Highlights गुजरात ने रोमांचक मैच में कोलकाता को  8 रन से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स

kkr vs gt

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में  35 वें मैच के तहत  गुजरात टाइटंस   और कोलकाता नाइटराइडर्स  के बीच भिड़ंत देखने को मिली। डॉ. डीवाई पाटिल   स्टेडियम में शनिवार को खेले  गए  इस मैच में गुजरात ने  8रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मुकाबले में  गुजरात  टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

 IPL 2022 KKR vs GT Live  आंद्रे रसेल ने की घातक गेंदबाजी, गुजरात ने कोलकाता को दिया 157 रन का लक्ष्‍य
 


 पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने  20 ओवर में  9 विकेट पर  156 रन बनाए। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना जलवा दिखाया।उन्होंने   49 गेंदों में  4 चौके और  दो छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं    डेविड मिलर ने  20 गेंदों में 27 रन और रिद्धिमान साहा ने   25 गेंदों में  25 रन की पारी  खेली।

IPL 2022 कहां देख सकते हैं मैचों का LIVE प्रसारण , सामने आई चैनलों की पूरी लिस्ट

राहुल तेवतिया ने   12 गेंदों में 17रन बनाए। वहीं  केकेआर के लिए  आंद्रे रसेल ने घातक गेंदबाजी करते  हुए  महज  5 गेंदें फेंकी और  4 विकेट लिए। इसके अलावा टिम साऊदी ने तीन विकेट लिए। वहीं उमेश यादव    और  टिम साऊदी ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2022 RCB vs SRH हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज होगी भिड़ंत , जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दूसरी ओर इसके  जवाब  में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  केकेआर ने   20  ओवर में  8 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम किया ।  कोलकाता के लिए  आंद्रे रसेल ने  25 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से  48 रनों की पारी खेली ।  वहीं रिंकू सिंह ने  28 गेंदों में    35 रन बनाए। इसके अलावा 17  रन वेंकटेश  अय्यर  और श्रेयस  अय्यर ने 12 रन की पारी खेली । वहीं उमेश यादव ने  15 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ ही दो अंक अर्जित किए हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर   पहुंच गई है  और उसके  12 अंक हो गए हैं।


IPL 2022 KKR VS GT Highlights गुजरात ने रोमांचक मैच में कोलकाता को  8 रन से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स

Share this story