Samachar Nama
×

 IPL 2022 KKR vs GT Live  आंद्रे रसेल ने की घातक गेंदबाजी, गुजरात ने कोलकाता को दिया 157 रन का लक्ष्‍य
 

KKR VS GT

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2022  का  34 वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें   मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल  स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबले में   गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।     पहले   खेलते हुए गुजरात की टीम  निर्धारित ओवरों में एक सम्मानजनक    स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गुजरात की टीम ने  निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए।

IPL 2022 कहां देख सकते हैं मैचों का LIVE प्रसारण , सामने आई चैनलों की पूरी लिस्ट
 


IPL 2022 KKR VS GT-----111-1-11-111111111.JPG

गुजरात के लिए  रिद्धिमान साहा और  शुभमन गिल ने  पारी की शुरुआत की । हालांकि  गुजरात   की शुरुआत शानदार नहीं रही और टीम को पहला ही बड़ा झटका     कुल 8 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में  लगा जो   7 रन बनाकर  आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या  और रिद्धिमान साहा ने पारी को संभाला, लेकिन टीम को दूसरा झटका रिद्धिमान  साहा के रूप में लगा जो        25 रन  की पारी खेलकर उमेश यादव का शिकार हो गए।

IPL 2022 RCB vs SRH हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज होगी भिड़ंत , जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 KKR VS GT-----111-1-11-111111111.JPGIPL 2022 KKR VS GT-----111-1-11-111111111.JPG

टीम ने तीसरा विकेट डेविड मिलर  के रूप में गंवाया जो   20गेंदों में  27 रन बनाकर   शिमव मवी की गेंद पर उमेश यादव को कैच दे  बैठे।इसके बाद  टीम को  कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा  झटका लगा जो   49 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेलकर  आउट हुए।

 IPL 2022KKR vs GT ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानिए किस टीम को मिलेगा फायदा

IPL 2022 KKR VS GT-----111-1-11-111111111.JPG

हार्दिक पांड्या के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं  पाया। राहुल तेवतिया ने    12 गेंदों में 17 रन बनाए । राशिद खान, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन तो अपना खाता भी नहीं खेल सके। वहीं  अभिनव मनोहर ने   2 और   अल्जारी जोसेफ ने नाबाद  एक रन बनाया। दूसरी ओर कोलकाता  के लिए आंद्रे रसेल ने घातक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए ।  रसेल ने महज एक ओवर  पारी के आखिर में किया जिसमें 5 गेंदें  फेंकी  और  चार विकेट चटका डाले ।रसेल के अलावा टिम साऊदी ने  3 विकेट लिए।वहीं  उमेश यादव और   शिवम मवी ने एक-एक  विकेट लिया।

IPL 2022 KKR VS GT--1111111111

Share this story