×

IPL 2022 Jos Buttler की बादशाहत पर खतरा, धाकड़ बल्लेबाज की हुई Orange Cap की रेस में एंट्री

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने  शानदार  अर्धशतकीय पारी  खेली ।अपनी  पारी के दम पर  गुजरात को मैच में  62 रनों से जीत दिलाने का काम किया। शुभमन गिल ने  एक छोर से   लखनऊ सुपरजायंट्स  को  संभाले रखा और  49 गेंदों में 63 रन की  शानदार पारी खेली ।

IPL 2022 प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात, देखें Points Table का हाल
 


उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। यही नहीं इस धमाकेदार पारी के साथ ही   शुभमन गिल ने   ऑरेंज कैप की रेस में  धमाकेदार एंट्री मारी है।आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले बल्लेबाज  को ऑरेंज कैप दी जाती है। फिलहाल  राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप  पर कब्जा है।

IPL 2022 LSG VS GT के मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े छक्के-चौके, देखें Highlights Video

जोस बटलर ने  11 मैचों  61.80 के  औसत और 152.21 के स्ट्राइक  रेट से 618 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 12 मैचों में  45.90 की औसत और 140.36 की स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए हैं।फाफ डुप्लेसी  ने 12 मैचों में  35.36 की औसत और  132.76 के स्ट्राइक  रेट से 389 रन बनाए हैं।

IPL 2022 LSG VS GT Highlights गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से दी करारी मात, देखें हाइलाइट्स Video

वहीं शुभमन गिल ने  12 मैचों में 34.91 की औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं और वह चौथे स्थान  पर है।   इस सूची में पांचवें नंबर पर  शिखर धवन  हैं जिन्होंने 11 मैचों  में 53.57 की औसत और  156.90 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।वैसे इसके अलावा टॉप -10 की लिस्ट में और भी धाकड़  खिलाड़ी शामिल हैं।आईपीएल 2022 सीजन के तहत  ऑरेंज कैप को लेकर  भी खिलाड़ियों के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है।