×

IPL 2022 जोस बटलर का Orange Cap पर कब्जा, जानें किसके पास है Purple Cap

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने    आरसीबी के खिलाफ  47 गेंदों में   70 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया। बटलर के नाम  तीन मैचों में   मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा 205 रन हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ईशान किशन मौजूद   हैं।ईशान किशन ने इस सीजन में अब तक 135 रन बनाए हैं।

IPL 2022 में RCB की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल

इस सूची के तहत  तीसरे स्थान पर फाफ डुप्लेसी मौजूद हैं जो      122 रन अब तक बना चुके हैं। बीते दिन राजस्थान के खिलाफ मैच में डुप्लेसी  ने छोटी पारी खेली थी।लखनऊ सुपरजायंट्स के धाकड़ खिलाड़ी   दीपक हुड्डा  119 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर  109 रन  के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

IPL 2022 RR vs RCB Highlights बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO

 आईपीएल 2022 के 13 वें  मैच में    आरसीबी के खिलाफ  राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने  शानदार प्रदर्शन किया । चहल को पर्पल कैप की रेस में काफी फायदा हुआ है।मौजूदा सीजन में केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश  यादव ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं और वह अंक तालिका में  टॉप पर विराजमान हैं।

IPL 2022 RR VS RCB बटलर -हेटमायर ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने बैंगलोर को दिया  170 रनों का लक्ष्य

वहीं युजवेंद्र चहल तीन मैच में सात विकेट लेकर  सूची में दूसरे नंबर पर हैं ।इसके बाद  मौजूद लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज  आवेश खान ने भी  7विकेट लिए हैं। वहीं राहुल चाहर    6 विकेट ले चुके हैं ।इसके अलावा वानिंदु हसरंगा    6 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में   मौजूद हैं।आईपीएल 2022 में गेंदबाजों  और बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और इस  वजह से  ऑरेंज  कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है।