IPL 2022 गुजरात टाइटंस ने लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भिड़ंने वाली है । दोनों टीमें के बीच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। पर इससे पहले गुजरात ने एक ऐलान किया है और टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गुजरात की टीम ने आईपील 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम के उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है ।
PBKS vs RCB पहले मैच में हार के साथ आरसीबी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
गुजरात की कमान 15 वें सीजन तहत जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है।वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को उपकप्तान बनाया गया है। गुजरात ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके राशिद खान को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है ।
IPL 2022 PBKS VS RCB पंजाब ने किया विजयी आगाज, बैंगलोर को 5 विकेट से दी मात
टीम ने ट्वीटर पर लिखा, राशिद भाई हमारे उपकप्तान बने हैं। आपको बता दें कि राशिद खान 2017 से आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं ।यह उनका छठा सीजन होगा ।गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 15 करोड़ की बड़ी रकम देकर ड्राफ्ट किया था ।
IPL 2022, DC VS MI दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, ललित, अक्षर और कुलदीप चमके
राशिद खान 2017 से आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं ।यह उनका छठा सीजन होगा। गुजरात टाइटंस ने राशिद को 15 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर ड्रॉफ्ट किया था। राशिद इस सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम किया। राशिद खान के आईपीएल में शानदार आंकड़े हैं और वह 6.33 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 93 विकेट ले चुके हैं।वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।