Samachar Nama
×

PBKS vs RCB पहले मैच में हार के साथ आरसीबी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 

PBKS vs RCB पहले मैच में हार के साथ आरसीबी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की  आईपीएल 2022 में अच्छी शरुआत नहीं रही है।दरअसल टीम को  पहले ही मैच में पंजाब के खिलाफ  5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2022 PBKS VS RCB  पंजाब ने किया विजयी आगाज, बैंगलोर को 5  विकेट से दी मात
 

मुकाबले में आरसीबी ने कप्तान डुप्लेसिस की  88 रन की पारी के दम पर    205 रन बनाए थे। पर  इतने बड़े स्कोर भी   बैंगलोर के गेंदबाज    डिफेंड नहीं कर  सके।पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर जीत हासिल की ।आरसीबी की इस हार के साथ ही  उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी   की200 से अधिक रन बनाने के बावजूद यह  चौथी हार है ।

IPL 2022, DC VS MI दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, ललित, अक्षर और कुलदीप चमके
 

IPL 2022 PBKS VS RCB डुप्लेसिस और कोहली ने खेली शानदारी पारी, बैंगलोर ने पंजाब को दिया 206 रनों का लक्ष्य

सबसे हैरानी की बात यह है कि  बैंगलोर यह सभी मैच तब हारा है जब उन्होंने विपक्षी टीम के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा ।   पंजाब किंग्स इससे पहले आरसीबी  दो बार चेन्नई सुपरकिंग्स और  एक बार केकेआर के सामने 205 रन बनाने के बाद हारी है।

IPL 2022 Ishan Kishan ने रचा इतिहास , तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
 

RCB VS PBKS.JPG

पंजाब किंग्स के खिलाफ  मैच में आरसीबी की ओर से  फ्लॉप  गेंदबाजी हुई। बैंगलोर के गेंदबाजों ने   कुल  39 अतिरिक्त रन भी दिए।यह आईपीएल के इतिहास  में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स और पंजाब किंग्स के नाम था।डेक्कन चार्जर्स ने   केकेआर के खिलाफ 2008 में अतिरिक्त रन दिए थे, वहीं पंजाब  ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2010 में अतिरिक्त रन दिए थे।बता दें कि  विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद  15 वें सीजन के तहत  फाफ डुप्लेसिस के हाथों में कप्तानी हैं। डुप्लेसिस   अपनी कप्तानी का  शानदार आगाज नहीं कर सके हैं।
RCB VS PBKS.JPG

Share this story