Samachar Nama
×

IPL 2022, DC VS MI दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, ललित, अक्षर और कुलदीप चमके
 

DC

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  के दूसरे मैच के तहत रविवार  को   दिल्ली कैपिटल्स और  मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई  के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए ।इस मैच के तहत   दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को  4 विकेट से मात देने का काम किया। दिल्ली की इस जीत में कुलदीप यादव, ललित यादव और अक्षर पटेल अपने शानदार प्रदर्शन से चमके हैं। मुकाबले में  मुंबई इंडियंस ने टॉस  हार कर पहले खेलते हुए    ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर  20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए।
DC VS MI------1-1-1-1

ईशान किशन ने  48गेंदों में 81 रन की पारी खेली , उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े।वहीं रोहित  शर्मा ने 32 गेंदों में 4 चौके  और दो छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली ।वहीं तिलक वर्मा ने  15 गेंदों में  3 चौके की मदद से 22 रन बनाए।

DC- MI--1111.JPG

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए ।वहीं खलील अहमद ने दो विकेट लिए।  वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी   दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत अपने नाम की ।
IPL 2022, DC VS MI--1

 दिल्ली की टीम के लिए  पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों  में 38 रन की पारी खेली ।वहीं ललिथ यादव ने  38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से  नाबाद 48 रन बनाकर और अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के  की मदद से  नाबाद 38 रन की पारी  खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।  मुंबई इंडियंसके लिए बासिल थंपी ने तीन विकेट लिए।  मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लिए और ट्यमल मिल्स ने एक विकेट लिया।

DC- MI--1111.JPG

Share this story