IPL 2022 GT vs CSK Umran Malik की घातक गेंदबाजी से दिग्गज हुए गदगद, ऐसे दिया रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब के खिलाफ मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान उमरान मलिक चौथी और पांचवीं गेंद तक तीन विकेट ले चुके थे। वह ओवर में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे और आखिरी गेंद पर यह तेज गेदबाज हैट्रिक पर था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज अर्शदीप सिंह ने मलिक को हैट्रिक करने से वंचित रख दिया ।
IPL 2022 CSK vs GT घातक गेंदबाजी कर गुजरात के इस गेंदबाज ने तोड़ा रायडू का बैट, देखें VIDEO
नंबर 11 पर खेलने वाले बल्लेबाज अर्शदीप सिंह ने मलिक की आखिरी गेंद पर स्ट्रोक खेला , एक बार को लगा कि वह कैच हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पीडमास्टर उमरान मलिक ने मैच में कुल 4 विकेट लिए ।
IPL 2022 लगातार फ्लॉप होने के बाद गुजरात के इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, ट्विटर पर जमकर किया ट्रोल
खास बात यह रही कि उन्होंने 20वां ओवर मेडन फेंका । हैदराबाद के लिए अंतिम ओवर करने आए उमरान मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। इस तरह 20वें ओवर में कुल चार विकेट गिरे ।
IPL 2022 हैदराबाद और गुजरात की जीत के बाद जानिए Points Table में क्या हुआ बदलाव
उमरान ने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ 28 रन दिए। उमरान मलिक को मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया । यही नहीं दिग्गज खिलाड़ी भी उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी के मुरीद हुए हैं।
दिग्गजों ने उमरान मलिक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है।उमरान मलिक जैसे घातक गेंदबाज में भारतीय टीम का भविष्य देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिल सकता है।