×

IPL 2022 पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों ने सुनाए बॉलीवुड फिल्मों के जबरदस्त डायलॉग, VIDEO देखें 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 सीजन के तहत पंजाब किंग्स का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है । टीम अंक तालिका में  आठवें नंबर  पर है और वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। आईपीएल 2022 के 11 मैचों में उसने 5 में जीत दर्ज की और   6 मुकाबलों में टीम को हार मिली  है।

Breaking IPL 2022 RR VS DC Live दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मैदान पर  पंजाब किंग्स   भले अपना जलवा नहीं दिखा पाई है लेकिन मैदान से बाहर टीम के खिलाड़ी फैंस का जमकर मनोरंजन करते हुए अब तक नजर आए हैं।  पंजाब किंग्स  ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक  वीडियो पोस्ट किया है । वीडियो में पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्मों के जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं ।पंजाब किंग्स के  ऑलराउंडर बेनी हॉवेल ने दिलवाले  दुल्हनिया  फिल्म डायलॉग बोलकर सुनाया ।

Breaking IPL 2022 RR VS DC Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

बेबी हॉवेल का डॉयलॉग था ।बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है सेनोरिटा।  वहीं   तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी सलमान  खान की फिल्म का एक डायलॉग बोला ।उन्होंने कहा एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने बाप की भी नहीं सुनता ।

IPL 2022  कप्तानी छिनने के बाद Ravindra Jadeja अब लीग से भी हो सकते हैं बाहर , जानिए क्या वजह

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी  मयंक अग्रवाल के कंधों पर है । इस बार ही मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि मयंक अग्रवाल की कप्तानी  में पंजाब वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद की गई थी । बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन क्या अब व कमाल कर पाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैस पंजाब किंग्स में इस सीजन के तहत कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/9UY6j4qnNW8?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9UY6j4qnNW8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">