Breaking IPL 2022 RR VS DC Live दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 58 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।
Breaking IPL 2022 RR VS DC Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस वक्त आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है । दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स ने 11 में से सात मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने 11 में से 5 मैच जीते हैं । ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मैच जीतने होंगे।
IPL 2022 कप्तानी छिनने के बाद Ravindra Jadeja अब लीग से भी हो सकते हैं बाहर , जानिए क्या वजह

राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतने होंगे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी और वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
RCB टीम से फिर जुड़ सकते हैं Ab De Villiers, विराट ने दिया अपडेट
दिल्ली को अपने पिछले मैच में सीएसके के हाथों 91 रन की विशाल शिकस्त झेलनी पड़ी थी । बता दें कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से राजस्थान रॉयल्स ने 13 के तहत और दिल्ली ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है । दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में पर गौर करें तो यहां रॉयल्स ने दिल्ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है।

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे

