Breaking IPL 2022 RR VS DC Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच के तहत डॉ . डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने -सामने हैं। इस मुकाबले के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
IPL 2022 कप्तानी छिनने के बाद Ravindra Jadeja अब लीग से भी हो सकते हैं बाहर , जानिए क्या वजह

बता दें कि पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय को बरकारर रखना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेऑफ की राह उतनी आसान नहीं है ।
RCB टीम से फिर जुड़ सकते हैं Ab De Villiers, विराट ने दिया अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक हैं ।दिल्ली का नेट रनरेट प्लस 0.150 है, पर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा ऱखने के लिए उसे अपने अगले तीन मैच जीतने होंगे। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है ।उसे क्वालिफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है ।
उसका रन रेट भी प्लस 0.326 है जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है। वैसे तो दिल्ली और राजस्थान दोनों ऐसे टीमें हैं जिनके पास पॉवर हिटर हैं ।ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला आज यहां देखने को मिल सकता है।वैसे कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है। बता दें कि आईपीएल 2022 अपने रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है।



