×

IPL 2022 धोनी की टीम में फिर हुई बूढ़े शेरों की एंट्री, पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गई CSK

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन  पूरा हो गया है।नीलामी के बाद सभी टीमों की स्थिति साफ हो गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स भी नीलामी के बाद  काफी मजबूत हो गई है।  महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में फिर से अनुभवी खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

Delhi Capitals में आया खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज, मैच फिनिश करने में है माहिर
 


 सीएसके ने नीलामी में चतुराई दिखाते हुए मैच विनर खिलाड़ियों को खरीदा है।   चेन्नई ने अपने  मैच विनर खिलाड़ी दीपक चाहर पर 14 करोड़ की बोली लगाई। रॉबिन  उथप्पा  को 2 करोड़ में , वहीं  वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को चार करोड़ लाख में खरीदा ।

Delhi Capitals में आया खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज, मैच फिनिश करने में है माहिर


चेन्नई ने धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू को   6 करोड़  75 लाख में खरीदा  । बता दें कि ये खिलाड़ी वे हैं जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया है। इसके अलावा सीएसके ने और कुछ  अनुभवी   और युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम के साथ खरीदा है। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा चैंपियन है ।

IPL 2022 Auction विश्व विजेता कप्तान Eoin Morgan को आखिर क्यों किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, सामने आया कारण

मेगा  ऑक्शन से पहले सीएसके ने  चार खिलाड़ियों  को रिटेन किया ।सीएसके ने  धोनी को 12 करोड़ में, रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ में , रितुराज  गायकवाड़ को   6 करोड़ और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर  मोईन अली को 8 करोड़ में रिटेन किया । महेंद्र सिंह धोनी एक करिश्माई कप्तान हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स को अब  तक चार बार खिताब दिला चुके हैं।  पांचवीं   भी  धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।आईपीएल 2022 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स पर सबकी नजरें रहेंगी कि , वह आखिर  कैसे प्रदर्शन करती हुई नजर आती है।सीएके मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो उसे चैंपयन बना सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम-

खरीदे गए खिलाड़ी- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख)

रिटेन खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

CSK की संभावित प्लेइंग XI- महेंद्र सिंह धोनी , रितुराज  गायकवाड़, डेवोन कॉवने ,मोईन अली, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शिवम दुबे, अंबाती रायडू,एडम मिल्ने, रॉबिन उथप्पा,ड्वेन  ब्रावो