IPL 2022 Auction विश्व विजेता कप्तान Eoin Morgan को आखिर क्यों किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, सामने आया कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। इयोन मॉर्गन को मेगा नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला । बता दें कि पिछले सीजन में इयोन मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया था। इयोन मॉर्गन एक बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया , इससे हैरानी होती है।
IPL 2022 Auction इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, जानिए किस टीम ने लुटाया पैसा

पिछले सीजन में केकेआर को फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.50 लाख रखा । इयोन मॉर्गन के न बिकने के पीछे की वजह भी सामने आई है। बता दें कि इयोन मॉर्गन ने अपने नेतृत्व में पिछले सीजन में केकेआर को भले ही फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उनका निजी प्रदर्शन खराब रहा था।
IPL 2022 Auction में इन बड़े खिलाड़ियों को लगा झटका, नहीं मिला कोई खरीददार

पिछले सीजन में इयोन मॉर्गन ने 17 मैच खेले थे और 11 की औसत से 133 रन बनाए थे।ऐसे में माना जा रहा कि हो सकता है कि उन्हें खराब फॉर्म की वजह से नहीं खरीदा गया हो। उनका हाल टी 20 फॉर्म भी कुछ अच्छा नहीं रहा । विंडीज के खिलाफ टी 20 मैचों में इयोन मॉर्गन ने 17 और 13 रन की पारी खेली।
IPL 2022 धोनी की CSK में हुई इस सिक्सर किंग की एंट्री, अकेला खिताब जिताने का रखता है दम

इससे पहले पिछले साल आईसीसी टी 20 विश्व कप में भी उनका बल्ला नहीं चला था। गौर किया जाए तो इयोन मॉर्गन ने इस लीग में 83 मैच खेले और इसमें 1405 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका औसत 22.66 का रहा है ।उनके बल्ले से सिर्फ पांच अर्धसतक निकले हैं। केकेआर से पहले इयोन मॉर्गन किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।यह पहला मौका है जब इयोन मॉर्गन लीग का हिस्सा नहीं होंगे।


