IPL 2022 दिल्ली कैपिटल्स में नहीं खरीदे जाने से दुखी हुआ ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा को आईपीएल 2022 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा । दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। दिल्ली ने आईपीएल 2022 के लिए अमित मिश्रा को नहीं खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स में नहीं खरीदने जाने पर अमित मिश्रा दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है।

अमित मिश्रा ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सह -मालिक पार्थ जिंदल ने एक इमोशनल पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, टीम को मैंने जो अपनी सेवाएं दी है, उसके धन्यवाद पार्थ जिंदल ।मैं वास्तव में बहुत खुश हूं ।हालांकि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं और मैं अभी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं , जब दिल्ली को मेरी जरूरत होगी ।इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं। जिंदल ने अपनी पोस्ट में कहा कि , मिश्रा के लिए दिल्ली कैपिटल्स के दरवाजे खुले हुए हैं।
IPL 2022 Auction इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, जानिए किस टीम ने लुटाया पैसा

39 साल के मिश्रा IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं ।उन्होंने लीग में 165 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 की इकोनॉमी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं।अमित मिश्रा ऐसे गेंदबाज रहे हैं जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहमियत रखते हैं।
IPL 2022 Auction में इन बड़े खिलाड़ियों को लगा झटका, नहीं मिला कोई खरीददार

दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं,लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मौका ना मिलना हैरानी की बात है।बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में कई खिलाड़ियों धनवर्षा की है।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी स्पिनर के रूप में उन्होंने खरीदा है।

Thanks @ParthJindal11 for the kind words & your acknowledgment of my services for the team. I am truly humbled! But, I am not finished yet and can easily add to the legacy of @DelhiCapitals…only if DC needs me! I am always in their corner. #ibleedDC
— Amit Mishra (@MishiAmit) February 13, 2022

