IPL 2022 दिल्ली और गुजरात की ऐसी होगी Playing 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आज शाम 7. 30 बजे से गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन के तहत गुजरात टाइटंस ने जहां अपने पहले मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी , वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराने का काम किया। दोनों टीमें आज के मैच के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन उतर सकती हैं ।
IPL 2022 MI vs RR, मुंबई-राजस्थान में से किसका पलड़ा है भारी, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स कैपिटल्स, लुंगी एंगीड, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान के आने से मजबूत हो गई है । बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना पृथकवास पूरा कर लिया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस पहले ही मैच में धमाकेदार जीत के बाद अब प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे।
IPL 2022 Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड
पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ बडी जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स जानती है कि वह गुजरात को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपना डेब्यू सीजन खेल रही है और ऐसे में उसके कुछ भी पुराने आंकड़े नहीं है।
IPL 2022 Purple cap पर Umesh Yadav का कब्जा, जानिए किससे सिर सजी Orange cap
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है ।लेकिन पिछले कुछ सीजन में इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।टीम की कमान युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के कंधों पर हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या भी आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं जिन्हें गुजरात टाइंटस की कप्तानी सौंपी गई है।ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं।
गुजरात टाइटंस की Probable Playing 11
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की Probable Playing 11
पृथ्वी शॉ, टिम शेफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमेन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और लुंगी एंगिडी