IPL 2022 MI vs RR, मुंबई-राजस्थान में से किसका पलड़ा है भारी, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में आज दोपहर 3.30 बजे से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी,जबकि राजस्थान की टीम पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 61 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सीएसके के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया था।
IPL 2022 Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड

अब मुंबई और राजस्थान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है, दोनों टीमें कागज पर तो काफी मजबूत नजर आती हैं।आईपीएल में अब तक मुंबई और राजस्थान ने 25 मैचों में एक- दूसरे आमना सामना किया है ।इन 25 मुकाबलों में से मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की ।
IPL 2022 Purple cap पर Umesh Yadav का कब्जा, जानिए किससे सिर सजी Orange cap

वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा । पिछले सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच दो मैच खेले गए थे जिनमें मुंबई ने बाजी मारी थी ।अब यह देखना होगा कि मुंबई इस रिकॉर्ड को कायम रख पाएगी या नहीं ।मौजूदा सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स जैसी फॉर्म में चल रही है ,
वह मुंबई इंडियंस को कड़ी चुनौती दे सकती है।वैसे मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफल टीम है । वह अब तक सबसे ज्यादा पांचबार खिताब जीत चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट का पहला मैच भले ही गंवाया हो,लेकिन वह वापसी करने में माहिर रही है।मुंबई और राजस्थान दोनों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर अब सबकी नजरें रहने वाली हैं।वैसे भी आईपीएल में अब तक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं।



