×

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar से हो गई ये गलती, अपनी टीम के लिए बने विलेन, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भुवनेश्वर कुमार की   गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। यही वजह  है कि उनसे हमेशा ही  शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। पर बीते दिन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार  अपनी  लय से भटके हुए नजर आए। भुवनेश्वर  ने मैच में एक ऐसी गेंद डाली जिसकी वजह से वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विलेन बन गए।

SRH vs RR Kane Williamson के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानिए आखिर क्यों

मैच में  हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवी ने किया।उन्होंने पारी की शुरुआत ही में राजस्थान  रॉयल्स  के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर पर दबाव बनाया और खुलकर  स्ट्रोक नहीं लगाने दिया। भुवी ने अपने पहले ही ओवर में  बटलर को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तभी अंपायर ने  नो बॉल का  इशारा कर दिया और बटलर बच गए।

IPL 2022, SRH vs RR Highlights राजस्थान ने हैदराबाद को जमकर पीटा, मैच में देखने को मिली चौकों की बारिश-VIDEO

भुवी ने अपने ओवर की शुरुआती चार गेंद  खतरनाक तरीके से  फेंकी जिन पर बटलर  कोई रन  नहीं बन पाए।पांचवीं गेंद पर हैदराबाद के लिए भुवी विलेन बन बैठे ।पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने करारा शॉट मारा , जिस पर अब्दुल समद ने शानदार कैच लपका ।

IPL 2022, SRH vs RR Highlights  राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने मैच में जमकर की छक्कों की बरसात-VIDEO

पर यहां अंपायर  ने नो बॉल दे दी और भुवी को बड़ा झटका दिया।  भुवनेश्वर कुमार ने  अपने चार ओवर के कोटे 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया।  सबसे हैरानी की बात  यह रही कि भुवी ने इस मैच  में दो नो बॉल फेंकी।राजस्थान रॉयल्स ने   हैदराबाद की फ्लॉप  गेंदबाजी के आगे  210 रन बनाने का काम किया  , इसके जवाब में हैदराबाद  लक्ष्य हासिल नहीं सकी  और टीम को  61 रनों से हार का सामना करना पड़ा।