IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास एक मैच में बना दिए दो बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रचने का काम किया । साथ ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले और बड़ा कमाल किया है । भुवी ने आईपीएल इतिहास में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। आईपीएल के इतिहास में आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कमाल नहीं कर पाया।
IPL 2022 RR vs KKR आंकड़ों से समझिए, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी
ओवरऑल ये कारनामा करने वाले भुवी 7वें गेंदबाज हैं । बता दें कि पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में रविवार को भुवी ने एक अहम रोल निभाया ।उन्होंने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए। 150 विकेट लेने के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया । आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वह बन गए हैं।
Big News IPL 2022 पर कोरोना का खतरा, Delhi Capitals का एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव
भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के ओपनर शिखर धवन का विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। भुवी के नाम अब 53 पॉवरप्ले विकेट हो चुके हैं , उन्होंने जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ा।बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता की निगाहें जीत पर, ऐसी होंगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
उन्होंने शिखर धवन, शाहरुख खान और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट अपनी झोली में डाला । 150 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी इस सूची में शामिल है।यही नहीं विशेष क्लब में भारतीय गेंदबाज लेग स्पिनर अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं।