×

IPL 2022 बहन के अंतिम संस्कार के बाद RCB के इस तेज गेंदबाज ने लिखा भावुक पोस्ट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  के बीच   आरसीबी के तेज  गेंदबाज  हर्षल पटेल के लिए निजी जिंदगी में काफी बुरा वक्त रहा है। दरअसल हर्षल पटेल की बहन का निधन   हो गया, इसके बाद गेंदबाज को  कुछ टीम  से अलग  होना पड़ा।  हर्षल पटेल अपनी बहन के अंतिम संस्कार के बाद टीम से जुड़ गए , लेकिन उन्हें अपनी बहन को खोने का  काफी दुख है।

IPL 2022 पर मंडराने लगा बड़ा संकट, BCCI की बढ़ गई टेंशन
 

हर्षल  पटेल ने  खुद सोशल मीडिया पर  भावुक पोस्ट लिखा है। हर्षल पटेल ने अपनी बहन संग  फोटो शेयर कर लिखा, आप दयालु और खुश मिजाज इंसान थीं ।आपने  मुस्कान के साथ अपने जीवन में  मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक किया। मैं जब भारत आने से पहले  आपके साथ  अस्पताल में था  तो आपने मुझसे कहा था  कि  मेरे बारे में चिंता मत करो अपने   खेल पर ध्यान  दो।

IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता के मैच का LIVE प्रसारण देखने के लिए अपनाएं ये तरीका 
 

 आपके इन्हीं शब्दों की वजह से  मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया। हर्षल पटेल ने अपने  पोस्ट  में  साथ ही लिखा,  अब आपको सम्मान देने के  लिए मैं इतना   ही कर सकता हूं । मैं वो सब  करूंगा , जिससे  आपको मुझपर गर्व होगा ।

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास  एक मैच  में बना दिए दो बड़े रिकॉर्ड
 

मैं आपको  हमेशा याद करूंगा और  मिस करूंगा।  Love you so much, Rest in Peace Jadi  गौरतलब हो कि हर्षल पटेल एक प्रतिभावान  खिलाड़ी हैं ।उन्होंने आईपीएल 2021 में   32 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम की थी । इस सीजन के तहत भी हर्षल पटेल  पांच मैचों में ही छह विकेट ले चुके  हैं।हर्षल पटेल पर  आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए बड़ी रकम दांव लगाई है । हर्षल पटेल को मेगा नीलामी में से  आरसीबी   ने 10 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा  था।