×

IPL 2022  Rishabh Pant के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज Virender Sehwag ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में   दिल्ली  कैपिटल्स के  कप्तान   ऋषभ पंत ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है।    बीते दिन  लखनऊ  सुपरजायंट्स के  खिलाफ   दिल्ली कैपिटल्स को करारी  हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत ने लखनऊ के खिलाफ  36 गेंदों पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से   39 रनों की पारी खेली।

IPL 2022 भारत के इस युवा खिलाड़ी के मुरीद हुए  दिग्गज क्रिकेटर्स, जमकर की तारीफ 
 

ऋषभ पंत की  बल्लेबाजी की आलोचना की जा रही है।  ऋषभ पंत ने  गौतम का  12 वां ओवर मेडन भी खेला था। दिल्ली  कैपिटल्स ने पहली पारी में मात्र तीन विकेट खोकर 149 ही रन बनाए थे। ऋषभ पंत की  बल्लेबाजी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने चौंकाने वाले भविष्यवाणी कर दी है।

Shoaib Akhtar ने दिया सुझाव, दुनिया पर राज करना है तो इस खिलाड़ी को बनाओ Team India का कप्तान

  वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चिंता उस शैली  से है जिसके साथ वह खेल रहा है । यहां जीत या हार मायने नहीं रखती । अगर वह  अपना रवैया  बदल सकता है।उसने कितनी गेंदें खेली हैं, उसे देखें , उसे इतनी गेंदों में कम से कम 60 रन बनाने  चाहिए थे।अगर उन्होंने वो 20 रन ज्यादा रन बनाए होते  तो लखनऊ को  इसकी कीमत चुकानी पड़ती ।

IPL 2022,  PBKS vs GT गुजरात के खिलाफ मैच से पहले  Wasim Jaffer ने लिए  पंजाब किंग्स के मजे,  शेयर किया VIDEO

मुझे बस यही    लगता है कि उन्हें अपना स्टाइल नहीं बदलना चाहिए।  दिल्ली की  पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने साथ ही कहा , उसे और अधिक खुलकर खेलना चाहिए क्योंकि जिस दिन वह बड़ा स्कोर करता है  तो टीम जीत जाती है  और हर कोई  यह जानता है । लेकिन अगर उसे  लगता है कि वह कप्तान होने के कारण जिम्मेदारी से खेलनाचाहता है तो वह इस साल के आईपीएल में सफल नहीं होगा क्योंकि वह ऐसा नहीं खेलता है।