×

IND vs WI वनडे के बाद खेली जाएगी टी 20 सीरीज, जानिए क्या पूरा शेड्यूल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम  इन दिनों वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है । विंडीज ने भारत दौरे पर  पहले  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली , वहीं अब टी 20 सीरीज के मैच भी खेले जाएंगे । भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में  वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तहत 3-0 से मात देने का काम किया।

IPL Auction 2022 Live Breaking  इतने करोड़ में बिके क्रुणाल पांड्या, जानिए किस टीम ने लगाया दांव 
 


अब दोनों टीमों के बीच  टी 20 सीरीज खेली जाएगी, जहां टीम इंडिया की निगाहें अपनी लय को कायम रखने की होंगी।टी 20 सीरीज का आगाज  16 फरवरी से होगा, वहीं इसके बाद 18 फरवरी को दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। तीसरा और  आखिरी टी 20 मैच  20 फरवरी को खेला जाएगा।

IPL Auction 2022 Live Breaking  ऑक्शन के दौरान हुआ हादसा, नीलामीकर्ता बोलते -बोलते मंच से गिरे

बता दें कि टी 20 सीरीज के सभी मैच   कोलकाता  के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। बता दें कि  टी 20 सीरीज के  सभी मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से  शुरु होंगे। वनडे सीरीज के तहत  तो  मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत  नहीं दी गई थी। टी 20 सीरीज के   मैचों के तहत  75 फीसदी  दर्शकों को मैदान पर दी जाएगी।

IPL Auction 2022 Live Breaking  शिमरोन हेटमायर की लगी लॉटरी,  RR ने इतने करोड़ में खरीदा 
​​​​​​​

वनडे सीरीज के तहत टीम इंडिया के बल्लेबाज और  गेंदबाज जलवा दिखाते  नजर आए थे  और टी 20 सीरीज के तहत  भी उनका ऐसा ही जलवा देखने को मिल सकता है। टी 20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका  भी लगा है, क्योंकि चोट के चलते  उपकप्तान   केएल राहुल बाहर हो गए, वहीं अक्षर पटेल  भी टी 20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई  युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया है।