×

IND vs WI T20 Series  अचानक इस घातक प्लेयर की Team India में हुई एंट्री, वेस्टइंडीज के उड़ा देगा होश
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन  टी 20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी।  टी 20 सीरीज से पहले     भारतीय टीम में एक घातक  प्लेयर की एंट्री हुई  जो वेस्टइंडीज  के  होश उड़ाने  के काम कर सकता है।बता दें कि टी 20 सीरीज के लिए  चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव  टीम इंडिया के  साथ  जुड़  गए हैं।

IND vs WI T20 Series अभ्यास सत्र में Virat Kohli का जमकर गरजा बल्ला, खौफ में आ जाएगी विंडीज
 


कुलदीप यादव को  चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया है । जो विंडीज पर  कहर बनकर टूटेंगे । बता दें कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं जिनके  आगे विंडीज के बल्लेबाजों ने हमेशा घुटने टेके हैं । बीसीसीआई  ने जानकारी देते हुए बताया कि  हेमस्ट्रिंग चोट के कारण सुंदर भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।

IPL 2022 RCB को  मिल गया नया कप्तान,  CSK को खिताब दिला चुका है ये खिलाड़ी

कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज में चयन समिति  ने कुलदीप यादव को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। बता  दें कि कुलदीप यादव की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में एंट्री हुई है ।  कुलदीप यादव को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच के  तहत मौका मिला था।

IPL 2022 नीलामी में लखनऊ ने लगाया कम खिलाड़ियों पर दांव,  ऐसी है केएल राहुल की टीम

अब टी 20सीरीज के तहत उन्हें मौका मिलता है तो यह चाइनामैन गेंदबाज  प्रभाव छोड़ सकता है। बता दें कि कुलदीप यादव ने    23 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए  41 विकेट लिए हैं। टी 20   क्रिकेट में कुलदीप यादव ने  14.21 की औसत और 7.15 की इकोनॉमी  रेट से  गेंदबाजी की ।कुलदीप यादव  टी 20 सीरीज में भारत के लिए मैच विनर प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। कुलदीप यादव का उपयोग कप्तान रोहित  शर्मा  करते नजर आ  सकते हैं।