×

IND vs SL:  पहले वनडे में नहीं मिला था मौका, अब Ishan Kishan के स्पोर्ट में उतरा ये दिग्गज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले दिनों ही बांग्लादेश दौरे पर दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था। ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पक्की की थी।लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज किया । श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया ।

दूसरे वनडे में Devon Conway ने की रनों की बरसात, पाक गेंदबाजों की जमकर की ठुकाई
 


ईशान किशन के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर सवाल खड़े हुए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली  का मानना है कि इस तेजतर्रार विकेटकीपर बीसीसीआई के लिए इंतेजार करना होगा ।बीसीसीआई के अध्यक्ष  सौरव गांगुली  ने कहा कि , मुझे यकीन है कि ईशान किशन को जरूर मौका मिलेगा ।

ICC ODI Ranking में Virat Kohli ने मचाई खलबली, जानिए Rohit Sharma का हाल

उनका टाइम आएगा।गौरतलब हो कि वेंकटेश प्रसाद सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने गुवाहाटी वनडे में किशन को बाहर करने  के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले की आलोचना  की ।  हालांकि इस मामले में  बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने  इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा।ईशान किशन को बाहर करने के फैसले पर बात करते हुए गांगुली ने कहा,  मुझे नहीं  पता, मेरे लिए यह कहना मुश्किल है।

IND vs SL: ईडन गार्डन्स में Virat Kohli के निशाने पर होगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इतने रनों की है दरकार 

भारत में हमारे पास बहुत अधिक राय  हैं।राहुल  द्रविड़ और रोहित शर्मा को फैसला करने दीजिए। जो लोग वास्तव में मैदान पर खेलते हैं, उन्हें वास्तव में यह तय करना चाहिए कि कौन बेस्ट है। बता दें कि ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाज हैं,  और उन्हें लंबी  रेस का घोड़ा माना जा रहा है । श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही ईशान किशन को मौका मिल सकता है।