IND vs SL: कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत, आखिरी वनडे में Ishan Kishan को मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है । सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल की है। भारत और श्रीलंका के बीच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा ।कप्तान रोहित शर्मा ने खुद संकेत दिए हैं, जिससे लगता है कि ईशान किशन को आखिरी वनडे मैच के तहत मौका मिल सकता है ।
PAK VS NZ, 3rd ODI Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सीरीज के पहले दो मैचों में ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है।
Team India ने की AUS की बराबरी, जानिए कौन सा बड़ा रिकॉर्ड
दूसरे मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया और कहा, टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है।जिन भी बल्लेबाजों का यहां मौका दिया गया, उन्होने पिछले एक साल में बहुत रन बनाए हैं।हम लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज रखना पसंद करेंगे, लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत भी जानते हैं । फिलहाल में यही कॉम्बिनेशन सही लगा था। तीसरे वनडे में पिच देखकर हम विचार करेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है।
IND vs SL: टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर, अचानक इस दिग्गज की बिगड़ी तबियत
ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर आखिरी वनडे मैच के तहत दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत जब ईशान किशन को मौका नहीं मिला तो सवाल खड़े हुए थे।बता दें कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है ।वह आखिरी वनडे मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।