क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और बुरी ख़बर आई है। भारतीय टीम के एक अहम सदस्य की तबियत अचानक बिगड़ गई है,जिसके चलते ये दिग्गज कोलकाता से ही अपने घर लौट गया है और अब आखिरी मैच में वह टीम के साथ दिखाई नहीं देगा।
Team India के लिए KL Rahul का नंबर 5 पर खेलते हुए रिकॉर्ड है शानदार, ये आंकड़े हैं सूबत
ख़बरों की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ तबियत बिगड़ने की वजह से कोलकाता से अपने घर बैंगलुरु लौट गए हैं।सीरीज के दूसरे मैच से पहले राहुल द्रविड़ कथित तौर पर होटल में ही असहज महसूस कर रहे थे, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था ।
IND के खिलाफ T20I सीरीज के लिए NZ टीम घोषित, अचानक घातक खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बता दें कि द्रविड़ दवा खाने के बाद वह कोलकाता में मैच के दौरान रुके थे।बीसीबी ने द्रविड़ के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध कराया था।अब ख़बर है कि राहुल द्रविड़ तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीजका पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी।
Shubman Gill ने छोटी से पारी में बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Virat Kohli को छोड़ दिया पीछे
इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला गया था,जहां टीम इंडिया को 4 विकेटसे जीत मिली थी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2-0की अजेय बढ़त हासिल की थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के तहत शानदार खेल दिखाया है और ऐसे में वह वनडे सीरीजके तहत श्रीलंका का सूफड़ा साफ भी कर सकती है।