Samachar Nama
×

Team India ने की AUS की बराबरी, जानिए कौन सा बड़ा रिकॉर्ड
 

IND

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली ।टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत  ऑस्ट्रेलिया के साथ सयुक्त रूप से  विश्व का दूसरा देश बन गया है जिसने किसी भी देश  के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं।

IND vs SL: टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर, अचानक इस दिग्गज की बिगड़ी तबियत 
 

IND VS SL ODI-1-1-1-1-111777799998888.JPG

गौरतलब हो कि वनडे मैचों में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने 141 वनडे मैचों में से न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 के तहत जीत दर्ज की । वहीं भारत ने अब कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 95 वीं एकदिवसीय जीत हासिल की।भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 164 वनडे मैच खेले गए हैं।

Team India के लिए KL Rahul का नंबर 5 पर खेलते हुए रिकॉर्ड है शानदार,  ये आंकड़े हैं सूबत 
 

IND VS SL ODI-1-1-1-1-111777799998888.JPG

इन मैचों में से जहां 95  में टीम इंडिया को जीत मिली है।ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा जिन देशों ने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं उनमें पाकिस्तान भी  शामिल है। पाकिस्तान ने श्रीलका के खिलाफ 155 वनडे मैचों में से 92 के तहत जीत दर्ज की है।

IND VS SL ODI-1-1-1-1-111777799998888.JPG

इन टीमों की सूची में  पाकिस्तान  तीसरे नंबर पर है।ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ155 में से 87 वनडे मैच जीते हैं।वहीं भारत के खिलाफ 143 वनडे में से 80 मैचों में जीत दर्ज करने का कारनामा किया है।श्रीलंका के खिलाफ भारत को एक वनडे मैच और खेलना है ।ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों  की जीत की संख्या में इजाफा कर सकती है।

IND के खिलाफ T20I सीरीज के लिए NZ टीम घोषित, अचानक घातक खिलाड़ी को मिली कप्तानी

IND vs SL: जानें Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और मैच से जुडी पुरी डिटेल्स

Share this story