×

IND vs SA अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, विराट की जगह करेगा बल्लेबाजी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच टी 20 मैचों की सीरीज से   कई सीनियर  खिलाड़ियों को  आराम दिया  गया है, जिसमें  विराट कोहली, रोहित शर्मा  और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम   शामिल  हैं। बता दें कि     विराट कोहली की जगह  टीम इंडिया के लिए टी 20 सीरीज में एक धाकड़  बल्लेबाज  बल्लेबाजी करता  नजर आएगा जो दक्षिण  अफ्रीकी गेंदबाजों की  धज्जियां भी उड़ा सकता है।

क्या Shoaib Akhtar का सबसे तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं Umran Malik, गेंदबाज ने दिया ये जवाब
 


 

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में  इस बात की   संभावना है कि  श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में नंबर  3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।बता दें कि फरवरी में   श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

AUS vs SL 1st T20 पहले टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका


 

गौरतलब हो कि उस टी 20 सीरीज में भी  विराट कोहली को आराम दिया गया था । श्रेयस अय्यर ने उस टी 20 सीरीज में  मौके का फायदा उठाते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए  कुल 204 रन ठोक डाले ।  श्रेयस अय्यर को उस टी 20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला  था ।

ENG दौरे के लिए तैयार में जुटे कप्तान Rohit Sharma, मैदान पर पसीना बहाते आए नजर 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  पांच  मैचों की टी 20 सीरीज में अगर नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर  फिर हिट रहते हैं तो विराट कोहली की जगह को टी 20  में खतरा हो सकता है। श्रेयस  अय्यर  भी टी 20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जता चुके हैं  जिस स्थान पर सालों से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग  करते हैं। श्रेयस अय्यर ने  36 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 809 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर की गिनती  टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।