×

IND VS SA KL Rahul पर मंडराया बतौर कप्तान शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने का खतरा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   9 जून से पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज के तहत    केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ टी 20 सीरीज से   रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इस दिग्गज की भविष्यवाणी, Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Joe Root
 


इसी वजह से टीम कमान केएल राहुल को सौंपी  गई है। बता दें कि बतौर कप्तान केएल राहुल पर  शर्मनाक रिकॉर्ड  दर्ज होने का खतरा मंडरा रहा है। केएल राहुल की अगुवाई  में  भारतीय टीम   अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज  का पहला मैच हार जाती है तो   कप्तान केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड  दर्ज हो जाएगा।

IND vs SA अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, विराट की जगह करेगा बल्लेबाजी

बता दें कि केएल राहुल के बतौर कप्तान आंकड़े बेहद खराब हैं। केएल   राहुल इससे पहले वनडे और  टेस्ट में टीम इंडिया की  कप्तानी कर चुके हैं । यह पहला मौका  होगा जब वे टी 20 में टीम इंडिया की कमान  संभालेंगे । केएल राहुल बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं जीत सके हैं।

क्या Shoaib Akhtar का सबसे तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं Umran Malik, गेंदबाज ने दिया ये जवाब

ऐसे में  दक्षिण अफ्रीका  को हराना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि केएल रहुल ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक  टेस्ट और तीन वनडे मैचों में टीम  इंडिया की कप्तानी की थी।इन सभी मैचों में भारतीय टीम को हार मिली थी। अब  अगर केएल   राहुल टी 20 में बतौर कप्तान पहला मैच हार जाते हैं तो  उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। बता दें कि  केएल राहुल बतौर कप्तान  तीनों प्रारूप में मैच हारने वाले कप्तान बन जाएंगे।