IND VS SA इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान KL Rahul मजबूरन करेंगे Playing 11 से बाहर
क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा है। पहले टी 20 मैच में कप्तान केएल राहुल एक खिलाड़ी को मजबूरन प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
Pak vs WI, 1st ODI भारत में कब और किस चैनल पर किया जाएगा पाक- विंडीज मैच का Live प्रसारण
विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को पहले टी 20 मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है । दीपक हुड्डा के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के पीछे की वजह तूफानी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेट से दी मात
और वह फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। दिनेश कार्तिक का हाल ही में आईपीएल 2022 सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन रहा । उन्होंने 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।दीपक हुड्डा को पहले टी 20 मैच के तहत भले ही मौका ना मिले, लेकिन बाकी के मैचों में वह जगह बना सकते हैं।
IND vs SA 1st T20 पहले टी 20 मैच में जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल
दीपक हुड्डा एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। दीपक हुड्डा ने आईपीएल में 95 मैचों में 20.26 की औसत और 132.05 के स्ट्राइक रेट से 1236 रन बनाए। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम ही वह भारतीय टीम के लिए खेल पाए हैं।उन्होंने अब तक दो वनडे मैच खेले हैं जिनमें 55 रन बनाए हैं, वहीं 3 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दीपक हुड्डा 21 रन बना सके हैं।दीपक हुड्डा गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखाने का दम रखते हैं। वहीं फील्डिंग में भी कमाल कर सकते हैं।