×

IND vs ENG  इंग्लैंड की Playing 11 में शामिल हुआ Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्मन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के खिलाफ  होने  वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए  इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग  इलेवन का ऐलान कर दिया है । भारत और  इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।भारत के   खिलाफ होने वाले आखिरी  टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की  प्लेइंग इलेवन में  विराट कोहली के सबसे बडे़ दुश्मन की वापसी हुई है।

IND vs ENG  भारत- इंग्लैंड में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए दोनों टीमों का टेस्ट रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।बता दें कि जेम्स  एंडरसन  चोट  के कारण  न्यूजीलैंड के  खिलाफ तीसरे टेस्ट से चूक गए थे।साथी  तेज गेंदबाज  जेमी ओवर्टन के स्थान पर उनकी वापसी होगी।

IND vs ENG 5th Test क्या Virat Kohli खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा, जानिए कब जड़ी थी आखिरी सेंचुरी

कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,जेमी को यह दिखाने का अवसर मिला कि वह क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकते हैं।उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की है।हम इंग्लैंड के आगे बढ़ने के साथ उनके लिए उज्जवल  और लंबा  भविष्य देखते हैं।

IND vs ENG 5th Test एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन 

 बेन स्टोक्स ने यह भी कहा    कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैम  बिलिंग्स ने प्लेइंग   इलेवन में अपना स्थान  बरकरार रखा क्योंकि बेन फॉक्स चोट और कोविड 19 से पूरी तरह उभरने में विफल रहे।खतरनाक तेज  गेंदबाज जेम्स एंडरसन  की वापसी होना इंग्लैंड टीम के लिए राहत की बात है । वैसे   भी जेम्स एंटरसन टेस्ट क्रिकेट के तहत सफल गेंदबाज हैं जो 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं ।यही नहीं एंडरसन  विराट कोहली के लिए काल साबित होते हैं।जेम्स  एंडरसन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।

इंग्लैंड टीम: एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन