Samachar Nama
×

IND vs ENG 5th Test एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन 
 

IND vs ENG 5th Test --111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और  इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। बता दें कि  कोरोना के चलते पिछले साल सीरीज   का आखिरी टेस्ट नहीं हो सका था । सीरीज  के आखिरी टेस्ट को  ही रिशेड्यूल किया गया है।भारतीय टीम अगर टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो भी  सीरीज अपने नाम करेगी।टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में  2-1 से आगे है।

IND VS ENG कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे Rohit Sharma, ये है वजह
 


 वैसे एजबेस्टन में मेजबान  इंग्लैंड  रिकॉर्ड दमदार है और ऐसे में टीम इंडिया के सामने चुनौतियां रहने वाली हैं।एजबेस्टन में इंग्लैंड ने    50 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबले जीते हैं  यहां अब इंग्लिश टीम ने 53 मैच खेले हैं।इनमें  28 में जीत मिली है जबकि 15 मैच में  हार का सामना  करना पड़ा है।

IND VS ENG आखिरी टेस्ट में किस टीम का होगा पलड़ा भारी, Zaheer Khan ने दिया ये जवाब 

बता दें कि इंग्लैंड ने   यहां पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  मई 1902  में करीब 120 साल पहले खेला था ।यह मैच ड्रॉ रहा था ।इसके बाद अगले मैच  में इंग्लैंड को यहां जीत मिली थी। 1902  से लेकर 1975 तक यहां इंग्लैंड की टीम कोई भी मैच नहीं हार सकी।

IND vs ENG  Jasprit Bumrah की जगह ये खिलाड़ी होना चाहिए था कप्तान, जानिए आखिर क्यों

इस दौरान  16 मैच हुए , जिसमें इंग्लैंड को 9 में जीत और 7 में हार मिली । जुलाई 1975  में  ऑस्ट्रेलिया  ने इंग्लैंड का किला ढहाया  था। इंग्लैंड का रिकॉर्ड शानदार है  तो वहीं एजबेस्टन  के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है ।टीम इंडिया ने यहां 7 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।  भारत को इस मैदान पर जीत नहीं मिली है। एजबेस्टन में भारत और इँग्लैंड के  बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है।

Share this story