Samachar Nama
×

IND vs ENG 5th Test क्या Virat Kohli खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा, जानिए कब जड़ी थी आखिरी सेंचुरी

IND vs ENG 5th Test क्या Virat Kohli खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा, जानिए कब जड़ी थी आखिरी सेंचुरी

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार एक जुलाई से आखिरी टेस्ट  मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा।इस मुकाबले  के तहत सबकी नजरें पूर्व कप्तान विराट कोहली  पर रहने वाली हैं।. फैंस के मन में यह सवाल  है क्या विराट कोहली  अपने शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे। विराट कोहली ने दो साल  से ज्यादा वक्त से कोई  अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है।

IND vs ENG 5th Test एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन 

virat kohli test11--1111111111

उन्होने आखिरी बार साल 2019  में   बांग्लादेश के  खिलाफ  डे - नाइट टेस्ट मैच में शतक जड़ा  था । यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया  था। विराट कोहली  ने  अब तक 101टेस्ट मैच खेले हैं ।इन मैचों की 171 पारियों में विराट ने बल्लेबाजी करते हुए       49.96 के  औसत और  55.7 के स्ट्राइक रेट से 8043 रन बनाए हैं।

IND VS ENG कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे Rohit Sharma, ये है वजह

virat kohli test11--1111111111

विराट कोहली  ने 27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।वहीं उनका हाईस्कोर    254 रन रहा है। फैंस तो यही चाहते  कि विराट कोहली के शतकों की संख्या मे इजाफा हो ।  विराट कोहली की खराब  फॉर्म से टीम  इंडिया को नुकसान हो  रहा है।

IND VS ENG आखिरी टेस्ट में किस टीम का होगा पलड़ा भारी, Zaheer Khan ने दिया ये जवाब 

Virat Kohli test0-0-11

विराट कोहली का वैसे टेस्ट क्रिकेट के तहत  दमदार प्रदर्शन रहा है।वह इस प्रारूप के एक  सफल बल्लेबाज  हैं। विराट कोहली का  बल्ला अब इँग्लैंड के खिलाफ चलना जरूर हो जाता है।टीम  इंडिया इंग्लैंड केखिलाफ  टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।  भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीत सकती है। विराट कोहली बल्ले से कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं ,यह तो  देखने वाली बात  ही रहती है। विराट कोहली   आईपीएल के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी  कर रहे है ऐसे में बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Virat Kohli test sad

Share this story