×

IND vs BAN: टेस्ट में भारत-बांग्लादेश में से किसका पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से  चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरु होने पहले टेस्ट क्रिकेट के तहत भारत और बांग्लादेश के आंकड़े कैसे रहे हैं,इस पर हम यहां गौर कर  रहे हैं ।

बांग्लादेश के खिलाफ Test क्रिकेट के तहत कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, सामने आए सभी आंकड़े
 

दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से जहां  भारत ने 9 के तहत जीत दर्ज की है।वहीं बांग्लादेश एक भी नहीं जीत पाई है।दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए। भारत और बांग्लादेश के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं ,

Team India को बड़ा जख़्म देने वाले इस खिलाड़ी को मिला दमदार प्रदर्शन का ईनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड
 

उन्होंने 7 मैचों की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं, इस दौरान 5 शतक जड़े। दोनों  टीमों के बीच खेले गए मैचों  में हाई स्कोर और लो स्कोर की बात करें तो भारत ने 2017 एक टेस्ट मैच में 166 ओवर में 687 रन बनाए थे। वहीं साल 2000 में खेले गए एक मैच की एक पारी में सबसे लो स्कोर 91 रन बांग्लादेश का रहा है।

Test सीरीज से पहले KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश टीम के खेमे में मच जाएगी खलबली

दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज हैं।पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बांग्लादेश के  खिलाफ 24.25 की औसत से 31विकेट चटकाने का काम किया।बता  दें कि  बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए काफी अहम रहने वाली है।अगर टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में खुद को बनाए रखना है तो वह बांग्लादेश के  खिलाफ जीतदर्ज करना होगी।